Sunday 19 July 2015

माँ के लिए बच्चे की पुकार

माँ अब तोह मुझे बुला ले, अपने गले लगा ले। 
अपना पता बता दे ।
मुझे तेरी याद सतत्ति है, रातो में बहुत रुलाती है। 
आकर लोरी सुना दे, अपना पता बता दे। 

जब मुझे भूख बहुत सतत्ति है ।
अपनी माँ की बहुत याद आती है ।
आकर मीठा भात खिला दे , अपना पता बता दे। 

जब नन्हे पाँव से चलकर थक जाती हु ।
इधर उधर गिर गिर जाती हु ।
कोई तोह मुझे गोदी उठा ले ।
अपने आँचल में मुझे छिपा ले ।
अब तोह गले लगा ले, अपना पता बता दे ।

आँख मुंध कर फिर रोति  हु ।
सोते सोते जग जाती हु ।
माँ माँ कहकर तुझे बुलाती हु ।
आज अब तोह पास बिठा ले ।
अपने गले लगा ले, अपना पता बता दे ।